13 करोड़ 30 लाख रुपये से अकोली व तुमाखुर्द जलाशय एवं हिरेतरा व्यपवर्तन का होगा जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य

 



जल संसाधन मंत्री  रविन्द्र चौबे द्वारा विकासखंड धमधा विधानसभा क्षेत्र साजा में जलाशय तथा व्यपवर्तन योजना से जीर्णाद्धार व नहर लाइनिंग कार्य के लिए आज ग्राम हिरेतरा में भूमि पूजन कार्य संपन्न किया गया।


इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री  रविन्द्र चौबे ने कहा कि पानी का संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। पानी के बारे में जागरुकता बढाना एवं सोच में बदलाव को महत्वपूर्ण प्राथमिकता बनाना जरूरी है। इसके लिए राज्य सरकार समग्र और समन्वित जल प्रबधंन की नीतियां बनाकर सकारात्मक दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि ये जीर्णोद्धार एवं लाइनिंग का कार्य आस-पास क्षेत्र के भूमि के लिए जीवन रेखा साबित होगा। इस कार्य के पूरा होने पर यहां के किसान सभी सीजन में फसल व सब्जी का उत्पादन भी कर सकेंगे।13 करोड़ 30 लाख रुपये से अकोली व तुमाखुर्द जलाशय एवं हिरेतरा व्यपवर्तन का होगा जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य जिसमें 9 करोड़ 34 लाख की लागत से अकोली जलाशय एवं तुमाखुर्द जलाशय का जीर्णाेद्धार किया जाएगा, जिससे आस-पास क्षेत्र के ग्राम बरहापुर, परसबोड़, धमधा, बिरझापुर, डंगनिया, सिरनाभाठा, धरमपुरा, अरसी, गाड़ाडीह, सिलतरा एवं ग्राम टेकापार में कुल 980 हेक्टेयर सिंचाई के रकबे में बढ़ोत्तरी होगी। इसके साथ-साथ नवीन हिरेतरा व पुराने हिरेतरा व्यपवर्तन योजना के तहत् 3 करोड़ 96 लाख की लागत से जीर्णाेद्धार एवं लाइनिंग का कार्य किया जाएगा, जिससे कुल 299 हेक्टेयर सिंचित रकबे में बढ़ोत्तरी होगी। इससे लगभग 14 ग्रामों के कृषक लाभान्वित होंगे और कुल 3,159 एकड़ रकबे की सिचाई सुनिश्चित होगी। कार्यक्रम में श्री जीवन वर्मा, मुख्य अभियंता श्री डीसी जैन, अधीक्षण अभियंता श्री समीर जार्ज, कार्यपालन अभियंता  सुरेश पाण्डेय एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments