राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता,रायपुर को मिली ओवरऑल चैम्पियनशिप



 रायपुर, 28 नवम्बर 2021/जगदलपुर में 25 नवम्बर से संचालित राज्यस्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। रायपुर तैराकी, वाटर पोलो और योग की प्रतियोगिताओं में ऑवरऑल चैम्पियन रहा। महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त श्री प्रेम पटेल, अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री दिनेश नाग, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री राजेन्द्र डेकाटे, जिला मिशन समन्वयक श्री अशोक पांडे सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी और प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित थे।


समापन समारोह में जय कृष्टा कॉन्वेंट स्कूल पाहुरबेल की बैंड धुन पर प्रतिभागी खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट किया। माता रुक्मणी शिक्षण संस्थान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय बकावंड और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा आकर्षक लोकनृत्य प्रस्तुत किये गए। अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। तैराकी 14 वर्ष बालक वर्ग में बिलासपुर ने प्रथम, दुर्ग ने द्वितीय, तैराकी 14 वर्ष बालिका वर्ग में दुर्ग ने प्रथम, रायपुर ने द्वितीय, तैराकी 17 वर्ष बालक वर्ग में बिलासपुर ने प्रथम, दुर्ग ने द्वितीय, तैराकी 17 वर्ष बालिका वर्ग में बिलासपुर ने प्रथम, दुर्ग ने द्वितीय, तैराकी 19 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग ने प्रथम, बिलासपुर ने द्वितीय, तैराकी 19 वर्ष बालिका वर्ग में दुर्ग ने प्रथम, रायपुर ने द्वितीय, वाटर पोलो 19 वर्ष बालक वर्ग में बिलासपुर ने प्रथम, बस्तर ने द्वितीय, योग 14 वर्ष बालक वर्ग में रायपुर ने प्रथम और दुर्ग ने द्वितीय योग 14 वर्ष बालिका वर्ग में रायपुर ने प्रथम और दुर्ग ने द्वितीय, योग 17 वर्ष बालक वर्ग में रायपुर ने प्रथम और दुर्ग ने द्वितीय योग 17 वर्ष बालिका वर्ग में रायपुर ने प्रथम और दुर्ग ने द्वितीय, योग 19 वर्ष बालक वर्ग में रायपुर ने प्रथम और दुर्ग ने द्वितीय योग 19 वर्ष बालिका वर्ग में रायपुर ने प्रथम और दुर्ग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अनुशासन के लिए सरगुजा और मार्चपास्ट के लिए बस्तर को पुरस्कृत किया गया।

Post a Comment

0 Comments