यूट्यूब चैनल “ अनहत इंटरटेन्मेंट " के बैनर तले निर्माता करण भारद्वाज के द्वारा 29 अक्टूबर 2021 को “ गोरा गोरा गाल " म्युजिक विडियो रिलीज किया गया है , चूंकि म्युजिक विडियों नये चैनल पर रिलीज किया गया है , फिर भी लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और ऐसा लग रहा है कि यह गाना नया पार्टी एन्थम बन चुका है । कहीं - कहीं तो यह गाना अभी से डी.जे. और अन्य सामाजिक समारोहों में भी बजने लगा है । चूंकि यह गाना डाँस नंबर है , अतः यह किसी को भी झुमने पर मजबूर कर देगा । इस गाने का संगीत छत्तीसगढ़ी म्युजिक इंडस्ट्री को एक नई ऊंचाई दे रहा है । ‘ ‘ गोरा गोरा गाल ” के निर्माण में बहुत से कलाकारों का योगदान रहा , जिसमें से विडियों में पारितोष ठाकुर , सत्येन्द्र साहू , करण भारद्वाज एवं लवली की भूमिका मुख्य रूप से है और इस गाने में पंकज डॉस ग्रुप सहयोगी रहे । इस गाने के गीतकार व संगीतकार करण भारद्वाज , संगीत संयोजन महीपाल कुमार है । गायक- अभिषेक वर्मा , करण भारद्वाज एवं अंशिका पाण्डे है । कोरियोग्राफी व निर्देशन मुम्बई में शामक डावर के टीम की मुख्य प्रशिक्षिक रही दीपमाला राऊत ने किया है । कहानी एवं अवधारणा करण भारद्वाज की है । ज्ञात हो कि इससे पहले श्री निर्माता करण भारद्वाज का एक गाना जी म्युजिक छ . ग . चैनल में रिलीज हो चुका है , जिसे संगीत प्रेमियों द्वारा बहुत सराहा गया । चूंकि अब उनका खुद का चैनल बन गया है , अतः अब सभी गाने “ अनहत इंटरटेन्टमें ” के बैनर तले रिलीज होंगे । भविष्य में कारण भारद्वाज फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखने की योजना पर काम कर रहे हैं ।
0 Comments