यातायात रायपुर दिनांक 15 नवंबर 2021 छत्तीसगढ़ 27 वी एनसीसी बटालियन का ग्राम लखौली आरंग में एनसीसी कैंप आयोजित किया गया है जिसमें यातायात प्रशिक्षक टीके भोई* द्वारा यातायात नियमों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया साथ ही वाहन चालन के दौरान यातायात नियमों का पालन करने की अपील किया गया।
बता दें कि ग्राम लखौली आरंग छत्तीसगढ़ एनसीसी 27 वीं बटालियन का कैंप आयोजित है जिसमें एनसीसी कैडेटों को सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया जाता है इसी क्रम में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा सड़क पर वाहन चलाते समय बरतने वाले सावधानियों के संबंध में
पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दिया गया साथ ही एक लाइसेंस धारक को किन-किन नियमों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है इस संबंध में तथा सड़क दुर्घटना के समय घायल व्यक्ति को मदद पहुंचाने हेतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रदान किए गए आम नागरिकों को गुड सेमेंरिटर्न अधिकार के बारे में जानकारी दी गई।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में 350 से अधिक एनसीसी कैडेट्स व ऑफिसर उपस्थित हुए जिन्हें यातायात प्रशिक्षक श्री टीके भोई व सहायक सहदेव राम वर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
0 Comments