पैरी परियोजना की माईनर के जीर्णाेद्धार के लिए 2.54 करोड़ की स्वीकृति

 



जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखण्ड के अंतर्गत पैरी परियोजना की पितईबंध माईनर एवं सब माईनर के जीर्णाेंद्धार एवं नहर लाईनिंग के लिए 2 करोड़ 54 लाख 33 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार रायपुर को दी गई है। पितईबंद माईनर के जीर्णोंद्धार से लगभग 150 हेक्टेयर में अतिरिक्त सिंचाई सहित कुल 1173 हेक्टेयर में सिंचाई हेतु जलापूर्ति हो सकेगी।

Post a Comment

0 Comments