विकासखण्ड लोहंडीगुड़ा स्थित ग्राम उसरिबेड़ा के हाई स्कूल ग्राउंड में पूर्व क्रिकेटर स्व.मंटी ढेंक के स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता 2021 का शुभारंभ बस्तर सांसद दीपक बैज व पद्मश्री धर्मपाल सैनी जी के हाथों हुआ मैच की शुरूआत
राष्ट्रगान से हुई और प्रथम मैच जो कि "शो मैच" के रूप में उसरिबेड़ा व डिमरापाल माता रुक्मिणी सेवा संस्थान की छात्राओं द्वारा खेला गया और उस मैच में डिमरापाल के छात्राओं ने मैच को 2-0 से जीता उसी क्रम में दूसरा मैच धरमपुरा व फुटबॉल अकादमी जगदलपुर के बीच खेला गया जिसमें फुटबॉल अकादमी जगदलपुर की टीम धरमपुरा को 2-1 गोल से हरा कर विजयी हुई।
इस दौरान लोहंडीगुड़ा जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप,उपाध्यक्ष योगेश बैज,केदार सिंह ढेंक,सरपंच छिंदगांव उमेश,उसरिबेड़ा सरपंच आरावती,कोच शंकर पटेल,भंवर मौर्य,लक्की श्रीवास्तव एवँ अन्य छात्र छात्राएं व दर्शकगण उपस्थित रहे।
0 Comments