1971 में हुए भारत पाक युद्ध में भारतीय सेना की स्वर्णिम विजय वर्ष पर्व को मनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिल्ली के सेना मेंमोरियल से 4 मसाल प्रज्वलति कर
अलग अलग दिशाओं में भेजी जिनमे से एक मसाल कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ पहुची इस अवसर पर सेना द्वारा HQCOSA कैम्प न्यू रायपुर परसदा (पलौद)में कार्यक़म किया गया जिसमे ग्राम पलौद न्यू रायपुर के युवा को इस गौरवपूर्ण पल का साक्षी बनने का मौका मिला।
ये देश उन सभी वीर जवानों नमन करता है जिन्होंने देश की अखंडता के लिए बलिदान दिया जय हिंद जय भारत
0 Comments