जोन अध्यक्ष बंटी होरा ने वार्ड में सफाई कार्य में हाथ बाटकर कुछ ऐसे अंदाज़ से शुरू किया अपना जन्मदिन ।

 


रायपुर 20 /10/21:रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 2 के अध्यक्ष हरदीप सिंह बंटी होरा ने आज 20 अक्टूबर अपने जन्मदिन की शुरुआत कुछ ख़ास अंदाज़ में करते हुये सुबह वार्ड 


के अंतर्गत आने वाले सेक्टर 1 और 2 के मुख्य मार्ग में झाड़ू लगाया और वार्ड नागरिको से वार्ड को साफ और स्वच्छ रखने की अपील करते हुये स्वच्छता का संदेश दिया।


उसके बाद वार्ड के अंतर्गत नाली निर्माण और सड़क मरम्मत कार्य में श्रमदान कर 15लाख का विकास कार्य को प्रारंभ कराया ।



और कार्यरत मजदूरों के साथ उनके बीच बैठकर दिन का खाना खाया । इस खास अंदाज से जन्मदिन की शुरुआत करने की चर्चा वार्ड नागरिकों में बीच जम कर हो रही है ।

Post a Comment

0 Comments