अंतागढ़ ,जावेद खान:अंतागढ़ में ब्लॉक कांग्रेस भवन "राजीव भवन" निर्माणाधीन है, जिसके प्रथम तल की ढलाई आज किया जा रहा है । निर्माणाधीन भवन की ढलाई के मौके पर अंतागढ़ विधायक अनूप नाग स्वयं काम करते नजर आए। स्थानीय कांग्रेसजनों के साथ अनूप नाग ने स्वयं फावड़ा बेलचा पकड़ा और राजीव भवन में श्रमदान किया।
ज्ञात हो विधायक अनूप नाग के बड़े भाई एवं अविभाजित बस्तर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष स्व. भुनेश्वर नाग के द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान अंतागढ़ में कांग्रेस कार्यालय निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था जो किसी कारणवश पूर्ण नहीं हो पाया अथवा अधूरा रह गया ।
आज स्व. भुनेश्वर नाग के छोटे भाई अंतागढ़ विधायक अनूप नाग एवं स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग से वह अधूरा भवन आज पूर्ण होने की दिशा में तेजी से अग्रसर है साथ ही यह कांग्रेस भवन का निर्माण कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए तो हर्ष है ही परंतु विधायक अनूप नाग के लिए यह एक भावनात्मक क्षण है और अपने बड़े भाई के अधूरे कार्य को पूर्ण करने का गर्व भी है ।
जिसमें आज ब्लॉक अंतागढ़ राजीव भवन की प्रथमतल ढलाई शनिवार को पूर्ण हुई। अनूप नाग द्वारा किया गया श्रमदान पहली दफे नही है, इससे पहले भी कई गांवों के निर्माणाधीन सड़क, तालाब गहरीकरण निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान अपना श्रमदान करते नजर आ चुके है ।
साथ ही निर्माणाधीन राजीव भवन निर्माण प्रक्रिया में अंतागढ़ के सभी कांग्रेसियों ने सुबह से शाम तक अपने राजीव भवन के निर्माण में श्रमदान किया । जिससे जब ये भवन बने तब सभी के यादों में यह लम्हा यादगार बन जाए ।
*इन्होंने भी किया श्रमदान*
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, वरिष्ठ कांग्रेसी मुकेश ठक्कर, आशीष ठक्कर, जनपद पंचायत अध्यक्ष बद्रीनाथ गावड़े, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दुर्गेश ठाकुर, जनपद सदस्य कुबेर चुरपाल, शेख शरीफ कुरेशी, राकेश गुप्ता, चंद्रज्योत रामटेके, अनिस खान, रफीक खान, प्रशांत सोलंकी, कार्तिक देहारी, सूर्यकांत यादव, पुनीत पटेल, बिरेंद्र पटेल, मिंटू श्रीवास्तव, प्रकाश कुदराम, देवलाल दर्रो, रामकुमार मंडावी, मोहित रजक, संतोष मंडल, मंगल चंद टाटिया । इस ऐतिहासिक कार्य के लिए सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद
0 Comments