स्मार्ट सिटी रायपुर की सफाई व्यवस्था का हाल जानने सड़क पर उतरे महापौर एजाज ढेबर जानिए क्या कुछ कहा ?




 मृत्युंजय निर्मलकर,रायपुर:राजधानी की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से हो इसके लिए रायपुर के महापौर एजाज ढेबर स्वयं सड़क पर देखने निकले उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से बात चीत में बताया


दूसरे स्मार्ट शहरो की तुलना रायपुर से नही हो सकती उनके पास हाईटेक मशीन जो वर्तमान में रायपुर नगर निगम द्वारा स्विपिंग के लिए उपयोग की जाती है

उसकी संख्या इंदौर सूरत जैसे शहर जो सफाई की रैंक में आगे रहते है अधिक है जिससे वहा सड़को की सफाई स्वच्छता ज्यादा अच्छी होती है परंतु हमारे पास 2 या 4 ही मशीन है जिससे सड़को की सफाई भी

अब पहले से अच्छी हुई है ।उन्होंने कहा आगे हम और भी मशीनों को सड़को की सफाई के लिए उपयोग में लाने का प्रयास करेंगे ।जैसे बाकी स्मार्ट सिटी में होता है जिससे रायपुर की स्वच्छता रैंकिंग भी सुधरे।

Post a Comment

0 Comments