शारदेय नवरात्रि एवं अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में कमला तारा एजुकेशनल एवं वेलफेयर सोसायटी द्वारा संस्कृति विभाग के सहयोग से कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 


शारदेय नवरात्रि एवं अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में कमला तारा एजुकेशनल एवं  वेलफेयर सोसायटी द्वारा  - संस्कृति विभाग-छत्तीसगढ शासन के सहयोग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन , हरदेव लला, मंदिर भवन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आदरणीय  चंद्रपाल धनगर,वार्ड पार्षद, टिकरापारा,, विशिष्ट अतिथि शुभांगी आपटे समाज सेविका,  मेधा  तिवारी पत्रकार वंदना अलोणी संचालिका भारतीय संस्कृति हा. से.  स्कूल,  कामिनी पतंगीवार से.नि.व्याख्याता एवं समाज सेविका एवं आदरणीय श्री हेमंत घागमवार से.नि. अतिरिक्त महाप्रबंधक एन.टी.पी.सी. रहे।  कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथी  शुभांगी आप्टे पर्यावरण समाज सेविका,  वंदना अलोणी एवं  मेघा तिवारी के द्वारा शैलकुमारी मां की तस्वीर की पूजा एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया फिर रामायण भजन, गरबा एवं वक्ताओं द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर उनके जीवन मूल्यों पर सारगर्भित प्रकाश डाला गया ।




कार्यक्रम  में सभी अतिथियों एवं कलाकारों का श्रीफल, शाॅल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।


समापन के दौरान मुख्य अतिथि आदरणीय  चंद्रपाल धनगर पार्षद महोदय के द्वारा उदबोधन  में दुर्गोत्सव एवं महाराजा अग्रसेन जयंती के मौके पर उपस्थित जनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आशिर्वचन के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया।

कार्यक्रम समाप्ति उपरांत सभी सम्मानीय उपस्थित जनों , अतिधियों, भजन मंडली एवं कलाकारों को स्वल्पाहार एवं भोग वितरण के उपरांत समारोह विसर्जन की कार्यवाही सम्पन्न की गई।

Post a Comment

0 Comments