बॉलीवुड अभिनेता कुंदन सिँह को रविवार की रात मुंबई के अँधेरी स्थिति एक अवार्ड फंक्शन मे महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री कृपा शंकर सिँह के हाथो सम्मानित किया गया।
इस अवार्ड शो मे देश के अलग अलग फिल्ड से अपने दम पर अपनी पहचान बनाने वालों को सम्मानित किया गया।
कुंदन सिँह पिछले कई साल से मुंबई मे हैँ और बिना किसी सपोर्ट के धीरे धीरे अपनी एक पहचान बना रहे हैँ अभिनय के क्षेत्र मे अच्छा काम करने के साथ साथ कुंदन देश भक्ति की भावनाओं को साथ लेकर समाजिक सोच रखने वाले अभिनेता ने देश की आर्मी पुलिस के मान सम्मान के लिए एक कम्पनी की स्थापना की है जिसका मकसद देश के रियल हीरोज आर्मी पुलिस के मान सम्मान मे गाने और डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाना है।
कुंदन बताते हैँ की ज़ब इस अवार्ड के लिए उन्हें अप्रोच किया गया तो उन्हें काफी ख़ुशी महसूस हुई।अवार्ड शो की डायरेक्टर अनुपमा सिँह जी को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इस क़ाबिल समझा!अनुपमा सिँह समाजिक सोच रखने वाली सशक्त महिला हैँ जो देश के लिए समाज के लिए कुछ कर गुजरने की सोच रखती हैं और उसी कड़ी मे यह अवार्ड शो का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय देश के कर्मवीर को आगे लाना है।
0 Comments