मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से छत्तीसगढ़ के विधायक द्वय संगीता सिन्हा एवं ममता चंद्राकर ने अरूणाचल प्रदेश के शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री तबा तेदिर से मुलाकात कर उन्हें राज्य में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव मंे शामिल होने का न्यौता दिया। विधायकों ने श्री तेदिर को राज्य में 28 से 30 अक्टूबर तक होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आदिवासी संस्कृति को विश्व पटल पर लाने के प्रयासों के बारे में भी बताया। तेदिर ने इस आमंत्रण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का आभार व्यक्त किया है।
0 Comments