जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर ढेर

 


जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा के त्राल इलाके के तिलवानी मोहल्ला में बुधवार को चल रही मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अवंतीपोरा के त्राल मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर आतंकवादी शाम सोफी मारा गया है.


जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, ऑपरेशन अब भी जारी है. उल्लेखनीय है की राजौरी और पुंछ में सेना और पुलिस का आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान लगातार तीसरे दिन भी जारी है. मीडिया रिपोर्ट में सेना के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 4 से 5 आतंकियों का ग्रुप ऊंची पहाड़ी और जंगल का फायदा उठाकर लगातार अपने ठिकाने बदल रहे है. सेना और पुलिस के सैकड़ो जवान पुंछ के डेरा की गली से लेकर थन्ना मण्डी तक इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments