अडाणी पोर्ट्स एंड सेज लिमिटेड, जो गुजरात में मुंद्रा पोर्ट का परिचालन करती है, ने घोषणा की है कि वह ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाले कंटेनराइज्ड कार्गो को हैंडल नहीं करेगा. अदाणी पोर्ट्स ने एक व्यापार सलाह जारी कर कहा है कि 15 नवंबर से अदाणी पोर्ट्स अपने सभी टर्मिनल्स पर इन देशों से आने वाले एक्जिम (निर्यात-आयात) कंटेनराइज्ड कार्गो को हैंडल नहीं करेगा.
यह फैसला मुंद्रा पोर्ट पर 2,988 किलोग्राम हेरोइन पकड़े जाने के लगभग एक माह बाद लिया गया है. मुंद्रा पोर्ट गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है.
0 Comments