8 लेयर कूलिंग सिस्टम के साथ Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन जल्द भारत में करेगा एंट्री जानिए बैटरी,कैमरा, कनेक्टिविटी जैसे और बाकी फीचर्स



Realme के मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Realme GT Neo 2 का टीजर सामने आ गया है. टीजर आने के बाद माना जा रहा है कि ये फोन जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. करेगा. ये फोन Realme GT Neo का ही अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है. Relame के इस फोन में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए क्वाल कॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन 8 लेयर कूलिंग सिस्टम से लैस है. भारत में ये फोन 30 हजार रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है. देखते हैं इस स्मार्टफोन में क्या कुछ खास होगा.


ये हैं स्पेसिफिकेशंस

Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन में 6.62 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (108Ox2400 पिक्सल) है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास का यूज किया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोन ऑक्टा-कोर क्वाल कॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है


कैमरा

Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. वहीं दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


बैटरी और कनेक्टिविटी

पावर के लिए Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. दावा है कि इस फोन की बैटरी को महज 36 मिनट में जीरो से 100 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 


Post a Comment

0 Comments