अंतागढ़,जावेद खान:अंतागढ़ के ग्राम गोंड़ बिनापाल के पास दो मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई जिससे 3 लोग घायल हो गए, घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार भुनेश्वर (26) अपनी दो बहनों देविका (19) व संतोषी (21) के साथ अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG 10BF8380 मे सवार होकर ग्राम लामपुरी से नारायणपुर आई.टी.आई. में अपनी बहन का दाख़िला कराने गया हुआ था। बहन का दाखिला करवाने के पश्चात शाम को नारायणपुर से अपने गृहग्राम लामपुरी आते समय ग्राम गोंड़ बिनापाल के पास विपरीत व गलत दिशा मे चल रहे अज्ञात मोटरसाइकिल द्वारा उन्हें टक्कर मार दी गई। आनन-फानन में घायलों को उपचार हेतु 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतागढ़ लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल कांकेर रेफर कर दिया गया।
0 Comments