16 दिसंबर 1971 युद्ध को 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्णिम मशाल यात्रा युद्ध में लड़ाई में पराक्रम विजय दिलाने वाले ऐसे सेनाओं के घर घर मशाल यात्रा पूरा देश में भ्रमण के कड़ी में स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 39 में निवासरत कर्नल
पार्षद अमर बंसल स्वर्णिम मशाल यात्रा को स्वागत करते हुए कहा कि 1971 के योद्धाओं के पराक्रमी जीत में सम्मिलित कर्नल आर.पी पांडे एवं कर्नल वि.के. मिश्रा को हमारे बीच पाकर हम गर्व महसूस करते हैं।आपका पराक्रम को यह देश कभी नहीं भूलेगा।
0 Comments