स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. बाबा किया ने "द एडिशन टुडे" मासिक पत्रिका का विमोचन और टीम को दी शुभकामनाएं

 


छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी. एस. सिंहदेव  ने  रायपुर स्थित अपने आवास कार्यालय में  राज्य स्तर पर संचालित हो रही मासिक पत्रिका " द एडिशन टुडे " का विमोचन किया, सांथ ही राज्य सरकार की योजनाओँ के बारे में संक्षिप्त चर्चा हुई। पत्रिका के विमोचन के बाद प्रधान संपादक ओ.पी. देवांगन , बस्तर ब्यूरो सुमित सेंगर के सांथ सांथ पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित किये।

Post a Comment

0 Comments