रायपुर : राष्ट्रीय रजक महासंघ भारत के युवा प्रकोष्ठ की बैठक राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चौधरी(विधायक-केराकत)के मुख्य आतिथ्य के रूप में रायपुर पहुंचे एवं छत्तीसगढ़िया सर्व समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को किया संबोधित इस बैठक के प्रारंभ में सर्व समाज के प्रथम संत गाडगे जी महाराज एवं भगवान शिव भोलेनाथ की पूजा अर्चना उपस्थित अतिथियो ने किया ।
अतिथियों का स्वागत करते हुए चूड़ामणि निर्मलकर सदस्य भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने सभी अतिथियों का कीमती समय निकालकर बैठक मे उपस्थित होने पर स्वागत औऱ आभार प्रकट किया ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने कहा कि युवा ही समाज औऱ राष्ट्र की रीढ़ की हड्डी हैं।युवा जोश से ही समाज की दशा और दिशा को बदला जा सकता है।व्यक्तिगत वैचारिक मतभेद को भुलाकर समाज हित में आगे बढे।सामाजिक कार्यों का लाभ धरातल पर हो और समाज के नीचे वर्ग तक कार्य दिखना चाहिए।समाज में महिलाओं की भागीदारी हो,तभी समाज प्रगतिशील समाज के श्रेणी में गिनती होगी।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा ने समाज के सभी गुटो को एकता के साथ एकजुटता पर जोर दिया।युवा जनपद पंचायत सदस्य अंशु रजक ने सामाजिक समरसता के साथ युवाओं को समाज सेवा में आगे बढ़ने का आव्हान करते हुए, निश्वार्थ कार्य करने का आव्हान किया।छत्तीसगढ़िया सर्व समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने सभी समाज को एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई के साथ सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने का कार्य युवाओं को करने की बात कही।जब समाज एक होगा तभी सामाजिक और राजनीतिक लाभ समाज को मिलेगा।राष्ट्रीय सचिव कोमल रजक ने छत्तीसगढ़ में समाज के प्रमुख लोगों पदलोलुपता पर कटाक्ष करते हुए, सामाजिक एकता पर अपनी पीड़ा व्यक्त किया।
दुर्ग जिला के वरिष्ठ सामाजिक गणेश निर्मलकर ने समाज के इतिहास और समाज गौरव महापुरुषों के इतिहास पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर वरिष्ठ महिला समाज सेवी सुमन कनौजे ने समाज में महिला वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।इस अवसर पर अंशु रजक औऱ अनिल निर्मलकर को युवा प्रदेश उपाध्यक्ष की नियुक्ति पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष दौरा सौपा गया।
समाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं का सम्मान किया गया। युवा प्रदेश अध्यक्ष राजा निर्मलकर ने सभी सामाजिक बंधुओं से सहयोग देने के लिए आभार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का सफल संचालन युवा जिला अध्यक्ष कबीरधाम पुरषोत्तम निर्मलकर ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से सर्व समाज महासंघ महासचिव उमाकांत वर्मा ,युवा प्रदेश महासचिव विनय निर्मलकर, प्रदेश प्रवक्ता दिनेश निर्मलकर,प्रदेश कोषाध्यक्ष आर.एल.मालवी,बेमेतरा से ध्रुव नारायण रजक ,अमरिका निर्मलकर, राजनंदगांव युवा जिला अध्यक्ष देवकुमार निर्मलकर,राष्ट्रीय सचिव कोमल रजक,दुर्ग जिला गणेश निर्मलकर,अनिल निर्मलकर,कृष्णा निर्मलकर,नरेश निर्मलकर,कबीर धाम से प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश निर्मलकर,जिला अध्यक्ष पुरषोत्तम निर्मलकर,रायपुर जिला ,सुनील चौधरी अध्यक्ष शहर जिला पिछड़ा वर्ग शहर अध्यक्ष हिमांशु कनौजे, ग्रामीण अध्यक्ष नीरज निर्मलकर,शिव राज निर्मलकर,पोषण निर्मलकर,बलौदाबाजार चन्द्रनारायन निर्मलकर प्रदेश मीडिया प्रभारी,दीपक निर्मलकर, नरेंद्र चौधरी अध्यक्ष धोबी कल्याण समिति, माना बस्ती भोलाराम निर्मलकर,दीपक निर्मलकर,गज्जु निर्मलकर, मृत्यंजय निर्मलकर, सहित सैकड़ों सामाजिक उपस्थित रहे।
0 Comments