कनिष्का फाउंडेशन अध्यक्ष खुशबू शर्मा ने अपने बुजुर्ग सास-ससुर पर क्या जानलेवा हमला, 7 साल से कर रही है प्रताड़ित

  


कनिष्का फाउंडेशन अध्यक्ष खुशबू शर्मा ने अपने बुजुर्ग सास ससुर को घर से निकाल कर रोड पर रहने पर मजबूर कर दिया है 7 वर्षों से लगातार मारपीट लड़ाई झगड़ा कर मकान पर कब्जा कर रखी है बहू के आतंक से सास-ससुर आत्मदाह पर मजबूर हो चुके हैं वरिष्ठ समाजसेवी का जया त्रिवेदी जी 1 वर्ष से  न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत है प्रशासन से बुजुर्ग दंपति ने गुहार लगाते हुए कहा है बड़े-बड़े राजनेताओं से इसके संबंध हैजिसका डर यह हमेशा दिखाती है हमें  बहू के आतंक से बचाया जाए हमें अपने घर में रखा जाए  ।





समाज में अगर ऐसी समाज सेविका को सम्मानित किया जाता है उसे अवार्ड दिया जाता है तो ऐसे समाज के लिए बहुत दुख पूर्ण बात है आज समाज सेविका का चोला पहनकर हर अपराधिक गतिविधियां कर रही है बुजुर्ग दंपत्ति को एसडीएम का आदेश भी मिला हुआ है जिसमें बहुएं सास ससुर का खर्चा उठाएंगे जो यह बहु एसडीएम के आदेश का पालन ना करते हुए लगातार इन लोगों के साथ हिंसा कर रही है

Post a Comment

1 Comments