हरसंभव फाउंडेशन दिव्यांग शिक्षिका सुषमा बग्गा जी एवं 51 महिला शिक्षिकाओं को शाल श्री फल स्मृति चिन्ह पुष्प गुच्छ से किया सम्मान



 हरसंभव फाउंडेशन दिव्यांग शिक्षिका सुषमा बग्गा जी एवं 51 महिला शिक्षिकाओं को शाल श्री फल स्मृति चिन्ह पुष्प गुच्छ से किया सम्मान मुख्य अतिथि माननीय विधायक संसदीय सचिव विकास उपाध्याय जी एवं विशिष्ट अतिथि  संजना उपाध्याय जी के करकमलों सेहरसंभव फाउंडेशन रायपुर (छ. ग.)के द्वारा गुरुपर्व महोत्सव 5 सितंबर 2021 महिला शिक्षकों को सम्मानित किया हरसंभव फाउंडेशन की अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी ने बताया डीडी नगर क्षेत्र से लगभग सभी महिला शिक्षकों को आमंत्रित एवं सम्मानित किया गया है 


जिसमें बड़ी संख्या में गुरुजनों के साथ-साथ उनके परिजन एवं अन्य लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सराहा एवं सफल बनाया मंच संचालन से चार चांद लगाने वाली मंजूषा माटे जीने शानदार मंच संचालन किया इसके अलावा आयुषी तिवारी ने गणेश वंदना जा कर कार्यक्रम की शुरुआत किया प्रारब्धा मिश्रा ने गीत गाकर कोमल गोगिया नृत्य एवं हृदय प्रकाश मिश्रा शानदार गायन प्रस्तुत किया हरसंभव फाउंडेशन से अर्चना वोरा महासचिव विकास तिवारी युवा महासचिव आरती दुबे मनोरमा बाजपेई आयुषी तिवारी नीता तंखिवाले प्रीति मिश्रा अमृता शेष स्मिता राऊत कविता शेष रागिनी गोगिया मंजू मिश्रा रागिनी सिंह रीना पटनायक सौरभ त्रिपाठी स्मिता बाजपेई आयुषी तिवारी सुव्रत राय ममता गुप्ता संध्या पांडे रागिनी गोगिया सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मिलित रहें।

Post a Comment

0 Comments