14 सितंबर मंगलवार को आई एननो-की पहल पर परंपरागत अंतरराष्ट्रीय वैद्य डॉ गणेश पांडे द्वारा निशुल्क नाड़ी परीक्षण

 


इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ी के स्टेट कन्वीनर मनोज ठाकरे ने जानकारी देते हुए बताया दिनांक 14 सितंबर मंगलवार को प्रातः 6:00 से 8:00 तक सेक्टर 7 मराठा मित्र मंडल तुलजा भवानी मंदिर के प्रांगण में आई एम ओ संस्था वह तुलजा भवानी योग प्रशिक्षण संस्था की पहल पर की पहल पर परंपरागत आयुर्वेदाचार्य वैद्य गणेश पांडे अंतर्राष्ट्रीय नाड़ी परीक्षक द्वारा निशुल्क नाड़ी परीक्षक जनमानस का किए जाने का आयोजन किया गया है इस शिविर में आने वाले प्रतिभागी से डॉक्टर गणेश पांडे जी ने अपील की है प्रातः सुबह 6:00 से 8:00 के बीच खाली पेट आकर अपना नाड़ी परीक्षण व चिकित्सा परामर्श लेने आमंत्रित किया है इसमें उम्र के 10 वर्ष से 80 वर्ष तक के छात्र तरुण युवा महिला पुरुष वृद्ध अपना स्वास्थ्य नाड़ी परीक्षण करा सकते हैं जिसके लिए दिनांक 13 सितंबर मंगलवार रात्रि 8:00 बजे तक 7974379398 मनोज ठाकरे एवं  बिसेन 9407986111 पर व्हाट्सएप पर नाम और पता लिखकर अपना ही सही करवा ले

नाड़ी परीक्षण को लेकर जनमानस में विशेष उत्साह दिखाई दे रहा है जिसके लिए आई एम ओके वॉलिंटियर पतंजलि की वारंटी वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार कर रहे हैं

आयोजक मनोज ठाकरे एवं  बिसेन जी ने अधिक से अधिक संख्या पर उपस्थित हो होकर नाड़ी परीक्षण में परामर्श लेने की अपील की है 

Post a Comment

0 Comments