अंतागढ़, जावेद खान :स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल अंतागढ़ मैं पढ़ने वाली 10 वर्षीय छात्रा फाल्गुनी की मौत की खबर कल प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी, जिसमे की निजी चिकित्सक द्वारा दी गई दवाइयों एवं निजी लैब संचालक द्वारा डाॅक्टर की पर्ची के बिना किए गए खून जांच पर भी प्रमुखता से प्रकाश डाला गया था।
जिसके तुरंत बाद ही आज तत्परता दिखाते हुए स्वास्थ्य विभाग व राजस्व विभाग द्वारा निजी दवाखाने पर छापेमार कार्यवाही की गई, जिसमे दवाखाने का लाईसेंस ना होने पर विभाग द्वारा उसे सील कर दिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दवाखाना के संचालक को पहले ही इस छापे मार कार्यवाही की भनक लग गई थी।
बता दें, फाल्गुनी के परिजनो के अनुसार फाल्गुनी बिल्कुल स्वस्थ थी बीते कुछ दिनो से वह अलसाई सी रहने लगी तब फाल्गुनी के परिजन द्वारा उसे अंतागढ़ के एक निजी लैब मे खून जांच के लिए ले जाया गया, जहां लैब संचालक द्वारा फाल्गुनी को टायफाइड का होना बताया गया व उसकी रिपोर्ट भी दी गई, जिस के बाद फाल्गुनी को निजी दवाखाना ले जाया गया, जहां उसे कुछ अंग्रेजी दवाइयां दी गई जिसमें एंटीबायोटिक सहित सिर्टीज़ीन साथ ही पेरासिटामोल दिया गया , देर रात फाल्गुनी की तबियत बिगड़ गई उसके बाद फाल्गुनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया किन्तु डॉक्टरों की कोशिशों के बाद भी फाल्गुनी को नही बचाया जा सका ।
इस छापेमार कार्यवाही के दौरान एसडीएम सी. एल. ओटी, आर. आई., पटवारी सहित राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला मौजूद था।
0 Comments