राम जन्मभुमि मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर पलौद में भव्य महाआरती कर मनाया गया

 


 रायपुर ,मृत्युंजय निर्मलकर की रिपोर्ट 

राम जन्मभुमि मंदिर निर्माण के ऐतिहासिक भूमि पूजन के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष पर ग्राम पलौद में श्री राम जानकी मंदिर में रामभक्तों द्वारा महाआरती किया गया

 जिसमे प्रमुख रूप से सम्मिलित पं.संजू तिवारी साकेत चंद्राकर, देव साहू, मोनू निर्मलकर, सोनू चंद्राकर, हेमलाल, अंकित पाल, रवि चंद्राकर उमेश चंद्राकर राहुल ,भावेश, लोकेश , टिकेंद्र निर्मलकर , चंदू साहू , नरेंद्र , एवम ग्रामवासी आदि मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments