ओलंपिक 2021:महिला हॉकी टीम की परफॉर्मेंस देखकर लोगों को याद आए 'चक दे इंडिया' के कबीर खान, कोच से हो रही तुलना
हर्ष नाम के ट्वीटर यूजर ने जीत के बाद का सोर्ड मारजेन का टीवी स्क्रीन पर दिखने वाला वीडियो शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"सोर्ड मारजेन कोच ये आपके लिए है, आप सच्चे भारतीय हीरो हैं, देश की सवा करोड़ लोग आपके लिए अभी ये गाना गा रहे हैं. सार्ड मारजेन हम सब आपसे प्यार करते हैं."
टोक्यो ओलंपिक 2020 में आज सुबह भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया. ये पहली बार है जब महिला हॉकी टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है. इस मैच में भारत की तरफ से गुरजीत कौर ने शानदार गोल किया. इस शानदार का जीत श्रेय ट्विटर पर लोग टीम इंडिया के कोच को दे रहे हैं.
भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच का नाम सोर्ड मारजेन हैं. लोग उनकी तुलना फिल्म 'चक दे इंडिया' में महिला हॉकी टीम के कोच रहे कबीर खान से तुलना कर रहे हैं. कबीर खान का किरदार शाहरुख खान ने निभाया था. ट्विटर पर लोग उनकी तस्वीर के साथ शाहरुख खान की कबीर खान वाली तस्वीरें शेयर कर रहे हैं
साल 2017 में संभाली कमान
लगभग 10 साल तक फील्ड हाकी खेल चुके सोर्ड मारजेन ने साल 2017 में भारतीय महिला हॉकी टीम की कमान संभाली थी. इससे पहले उन्होंने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को भी कोचिंग दी है. भारतीय महिला हॉकी टीम इससे पहले किसी भी ओलंपिक गेम्स के सेमीफाइनल तक नहीं पहुंची थी
सेमीफाइनल पर चीयर करते दिखे कोच
साल 2016 में हुए रियो ओलंपिक में महिला टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई थी, लेकिन सोर्ड मारजेन के आने से महिला टीम ने एक नई जान आई है. फैंस ट्वीट पर उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. एक वीडियो ऐसी भी देखने को मिली की टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने पर वह काफी खुश हैं और जोर से चीयर करते हुए नजर आ रहे
0 Comments