दुर्ग कांग्रेस ने केंद्र सरकार के मनमाने पेट्रोल और डीज़ल के दामों में वृद्धि को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया



देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों के विरोध में ऑल इंडिया कांग्रेस संघ(All India Congress Sangh) के आह्वान पर (ऑल इंडिया कांग्रेस संघ यूथ विंग) छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष स्वप्निल सिन्हा जी के दिशा निर्देश में एवं A.I.C.S (युथ विंग) प्रदेश उपाध्यक्ष  आशुतोष गोस्वामी, A.I.C.S. दुर्ग जिला अध्यक्ष वैभव नेताम, दुर्ग जिला उपाध्यक्ष रजत पांडे, दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष गीतेश पटेल के नेतृत्व में, विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्ट्रेट परिसर दुर्ग  के बाहर पटेल चौक दुर्ग (छत्तीसगढ) में एवं अन्य पेट्रोल पंपों पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई तथा बैल गाड़ी के ऊपर गाड़ी को रख कर आक्रोश प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के मनमाने पेट्रोल और डीज़ल के दामों में वृद्धि को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया गया। जिसके समर्थन में अंकित चंद्राकर, हर्ष शुक्ला योगेश बघेल, मुकेश पटेल, तशेंद साहू, भूपेश साहू राजा राजपाल, मोहित बड़ानी एवं अन्य साथी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments