मेघा तिवारी की रिपोर्ट,रायपुर। राजधानी रायपुर के एक थाना क्षेत्र में दो अज्ञात लाशों के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
दोनों लाश गंज थाना क्षेत्र में रविवार को मिली हैं। गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फाफाडीह स्थित रमण मंदिर वार्ड में आज रविवार सुबह ही एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। वहीं दूसरी लाश तेलघानी नाका चौक शराब दुकान के नजदीक मिली है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
गंज थाना प्रभारी ने बताया कि शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है, जिले के सभी थानों से गुम इंसान रिकॉर्ड को खंगाला जाएगा, फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है।
0 Comments