विधायक  संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने हर संभव फाउंडेशन को करोना महामारी में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने हेतु सम्मानित किया

 



छत्तीसगढ़ हर संभव फाउंडेशन लगातार समाज के लिए कार्य करते आ रहा है । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा  माननीय विधायक एवं संसदीय दिए सचिव  विकास उपाध्याय जी के हरसंभव फाउंडेशन को कोरोना महामारी काल मे को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने हेतु सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले सदस्यों को माननीय विधायक एवं संसदीय सचिव  विकास उपाध्याय जी संरक्षक पत्र एवं भाप लेने की मशीन मास्क उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया सम्मान पाने वाले सदस्यों में अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी संरक्षक आरती उपाध्याय उपाध्यक्ष मेघा तिवारी अर्चना वोरा सुनीता मोदी सोनल शर्मा संगीता थारवानी नीलू वर्मा आभा वर्मा विकास तिवारी सुब्रत राय सुषमा ध्रुव कुसुम श्रीवास्तव ममता गुप्ता ममता बढ़ गया में राज किरण शर्मा  मंजू मिश्रा हटा निकोसे रीना पटनायक रागनी सिंह रक्षा राजपूत सुबोध शर्मा सहित 25 सदस्यों को सम्मानित किया गया

Post a Comment

0 Comments