नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया आरंग में सतनामी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने बाबा गुरुघासीदास मंदिर का लोकार्पण किया। मंत्री डॉ डहरिया ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरुघासीदास ने सभी मानव को एक जैसा बताया और सत्य के राह पर चलने का संदेश दिया। छत्तीसगढ़ की सरकार बाबा के बताए हुए मार्ग पर चल रही है और विकासकार्यों को पूरा कर रही है। उन्होंने पंथी नृत्य प्रस्तुत करने वाले कलाकारों की सराहना की। इसी तरह मंत्री डॉ डहरिया भगवान परशुराम चौक में सौंदर्यीकरण कार्य सहित अन्य लोकार्पण कार्यक्रम में भी शामिल हुए। कार्यक्रम में नगरपालिका परिषद आरंग के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, कोमल साहू, भारती देवांगन, गणेश बांधे, शरद गुप्ता, कन्हैया खेलवार, नंद ढ़ीढ़ी, ममता जितेंद्र शर्मा, भानुप्रताप शर्मा आदि उपस्थित थे।
0 Comments