रात में प्रेमिका को घर से बाहर बुला रहा था आशिक,बाइक सवार युवकों ने किया हमला

 




मेघा तिवारी की रिपोर्ट,महासमुंद। जिले के श्री राम नगर कालोनी में बीती रात को बाइक सवार तीन युवकोें ने एक आशिक पर चाकू से हमाल कर दिया। इस हमले से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या की सूचना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार युवक रोहित यादव का अपने घर के सामने रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग था। वह अक्सर शराब के नशे में युवती के परिवार वालों से विवाद करता था। बीती रात भी वह अपनी प्रेमिका को घर का दरवाजा पीटकर बाहर बुला रहा था। इसके बाद तीन बाइक सवार युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इससे युवक की मौत हो गई। वहीं पुलिस चाकू मारने वाले जग्गू साहू, सोनू प्रजापति, किशन को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

Post a Comment

0 Comments