जोन-2 के अंतर्गत शहीद हेमु कालाणी वार्ड क्र. 28 के पार्षद, जोन-2 अध्यक्ष व निर्वाचित प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस बंटी होरा द्वारा टीकाकरण को लेकर वार्ड वासियों के लिए एक योजना चलाई जा रही है।इसी कड़ी में आज देवेंद्र नगर कन्या महाविद्यालय टीकाकरण केंद्र में टीका को लेकर लोगो के बीच जागरूकता लाने उपहार दिया गया है। जिसमे प्रथम- प्रेशर कुकर द्वितीय- इलेक्ट्रानिक प्रेस तृतीय-रेनकोट व छाता है। बंटी होरा ने बताया कि उनके वार्ड वासियो के लिए वे प्रतिदिन 3 टोकन ड्रा द्वारा निकाले जा रहे है,जो लोग टीका लगवा रहे है उनको सम्मान के रूप में उपहार दिया जा रहा है । टीकाकरण करने वालो को आज राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस व सह प्रभारी एकता ठाकुर जी के द्वारा दिया गया। आज वार्ड के पारस नगर भाटापारा व देवेन्द्र नगर के तकरीबन 6 लोगो को दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित -उतर विधानसभा महासचिव आसिफ खान ,हीरा नागरची,पलाश मालहोत्र,ऋषभ चंद्राकर,मोंटी साहू,अतुल दास, दादू निषाद,ज़ुबैर खान आदि उपस्थित थे।
0 Comments