धर्मांतरण रैकेट में यूपी पुलिस ने किए कई खुलासे, गूंगे और बहरे लोगों को बनाया जा रहा है टारगेट

 


मेघा तिवारी की रिपोर्ट,लखनऊ/रायपुर। यूपी में धर्मांतरण रैकेट का खुलासा होने के बाद पुलिस की खुफिया रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे हुए हैं। सूत्रों की माने तो रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि नोएडा डेफ सोसायटी में पढ़ने वाले 12-15 मूक-बधिर युवकों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया गया। जांच में पता चला है कि इस रैकेट के माध्यम से बहरे और गूंगे युवाओं को टारगेट किया जा रहा था। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामिक दवाह सेंटर को संयुक्त राज्य अमेरिका, कतर, कुवैत आदि में स्थित गैर सरकारी संगठनों से विदेशी फंडिंग की आशंका है। धन को फातिमा चैरिटेबल फाउंडेशन, लखनऊ की अल हसन एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन सहित कई भारत-आधारित एफसीआरए पंजीकृत गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से आईडीसी में भेजा जाता है। इसमें मेवात ट्रस्ट फॉर एजुकेशनल वेलफेयर (फरीदाबाद), मरकजुल मारीफ (मुंबई) और ह्यूमन सॉलिडेरिटी फाउंडेशन (दिल्ली) भी शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments