मेघा तिवारी की रिपोर्ट,नईदिल्ली: नोएडा के थाना सेक्टर 49 ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है । पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में एक ब्यूटी पार्लर की संचालिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लड़कियों को भी गिरफ्तार किया है और वही उपायुक्त पुलिस राज एस बताया कि सेक्टर-73 स्थित स्क्वायर मॉल में ब्यूटी पार्लर व स्पा की संचालिका पायल चौहान ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से कॉल गर्ल भेजती है । उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम बनाई थी तथा फर्जी ग्राहक के माध्यम से महिला से संपर्क किया । फिर उन्होंने बताया कि जब इस बात की पुष्टि हो गई कि वहां सेक्स रैकेट चल रहा है तो पायल चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इस धंधे में कथित तौर पर संलिप्त तीन लड़कियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें छापेमारी में कई अहम दस्तावेज मिले हैं। पुलिस इस मामले में ब्यूटी पॉर्लर संचालिका का मोबाइल की भी जांच कर रही है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि पायल ब्यूटी पॉर्लर आड़ में लोगों को लड़कियों के पास भेजने का काम करती थी।
0 Comments