बुरिया में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, झाबुआ पुलिस मौके पर पहुंची

 



मेघा तिवारी की रिपोर्ट,झाबुआ। झाबुआ की ग्राम बुरिया में एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। और वही मामले की जानकारी मिलते ही झाबुआ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है ।

यह पूरा मामला रायपुर थाना क्षेत्र की झाबुआ चौकी का है । ग्राम गोरिया स्थित रामदेव मंदिर के पास रहने वाले पागलिया डोमार उम्र 50 वर्ष अपने परिवार के साथ एक झोपड़ी में रहता था। और आज सुबह पागलिया कुमार,उनकी पत्नी फुंदीबाई और 12 वर्षीय कन्या डोमार का खून से सना हुआ शव मिला।

मृतकों की शव जमीन में बिछाए बिस्तर पर पड़े हुए थे। और वही अनुमान लगाया जा रहा है कि वारदात को 24 से 25 जून की दरमियानी रात को अंजाम दिया गया है। सोते वक्त आरोपी ने उन्हें मौत के घाट उतारा है। और वही मौके पर मामले की जानकारी लगते ही सांपों का पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments