मेघा तिवारी की रिपोर्ट, दुर्ग। सोशल मीडिया में अश्लील फोटो पोस्ट करने वाले युवक को दुर्ग कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । बता दें कि जानकारी के अनुसार एनसीआरबी नई दिल्ली द्वारा सोशल मीडिया में बच्चे व महिलाओं की अश्लील फोटो पोस्ट किए जाने को लेकर दुर्ग कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज की गई थी और वही शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और दो अलग-अलग मामलों में एक अपचारी सहित एक अन्य आरोपी विजेंद्र सिसोदिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । बता दें कि विजेंद्र ने सोशल मीडिया पर महिला संबंधित अश्लील वीडियो क्लिप पोस्ट कर दिया था।
दुर्ग थाना प्रभारी राजेश बांगड़ी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में गिरफ्तारी युवक के खिलाफ आरटीआई एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से मोबाइल भी जब किया गया है जिन से अश्लील पोस्ट किए गए थे।
0 Comments