रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक और गांजा तस्कर गिरफ्तार

 



मेघा तिवारी की रिपोर्ट,रायपुर। राजधानी में अवैध शराब के साथ गांजा बेचने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में टिकरापारा थाना पुलिस ने एक आरोपी को लगभग डेढ़ किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि टिकरापारा थाना पुलिस की टीम को सूचना मिली कि संतोषी नगर रिंग रोड नं0 01 सीरत मैदान गली के पास एक व्यक्ति गांजा बेच रहा है। थाना प्रभारी टिकरापारा संजीव मिश्रा के नेतृत्व में टीम पहुंची और मुखबीर के बताये हुलिए के आधार पर आरोपी को पकड़ कर उसकी तलाशी ली गई। आरोपी ने अपना नाम मोहम्म्द निसार निवासी संतोषी नगर ताज नगर टिकरापारा का होना बताया। पुलिस ने मोहम्म्द निसार के पास रखे थैले की तलाशी ली जिसमें गांजा रखा होना पाया गया। पुलिस ने 1 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया है जिसकी कीमत 6000 रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध काम किया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments