सुरक्षित भव: फाउंडेशन के सदस्यों ने सरदार मनदीप सिंह को डायरेक्टर के पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं और बधाई दी ।

 


सुरक्षित भव: फाउंडेशन के सदस्य सरदार मनदीप सिंह ने किया डायरेक्टर का पदभार ग्रहण  किया।

बता दे कि सुरक्षित भव: फाउंडेशन संस्था 21 विश्व रिकॉर्ड के साथ लगातार कार्य करती आ रही, विश्व की एकमात्र ऐसी समाजसेवी संस्था है 

यह संस्था लगातार 9 वर्षो से  यातायात के नियमों के प्रति एवं जनता में अनुशासन लाने हेतु अपने स्वाम के खर्च पर, शहर के मुख्य चौक चौराहों पर ट्रैफिक रेडियो के माध्यम से राहगीरों को लगातार जागरूक करती आ रही है, 


एक स्मार्ट सिटी की कल्पना केवल साफ एवम सुंदर शहर नहीं होता है बल्कि वहां के रहने वालो को अनुशासित एवं नियमों के प्रति जागरूक रहने पर ही वह स्मार्ट सिटी कहलाता है


संस्था की पूरी टीम छत्तीसगढ़ प्रदेश के 10 मुख्य शहरों से अपने लगातार कार्य को करती आ रही है ।  इस सामाजिक कार्य को गति देने के उद्देश्य से संस्था के सदस्य सरदार मनदीप सिंह को संस्था के डायरेक्टर के रूप में जोड़ा गया और उन्होंने अपना कार्यभार संभाला ।


सभी सदस्यों ने सरदार मनदीप सिंह को डायरेक्टर के पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष में शुभकामनाएं और बधाई दी । 


इस कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन संदीप धूप्पड़, डायरेक्टर पूजा धूपड़, गुलशन मारवाह, केशव राव, अध्यक्ष संजय आदिले, उपाध्यक्ष  सुनीता चंसोरिया,  कोषाध्यक्ष देवाशीष टांडे, सचिव  जीतमल जैन, सहसचिव  सुरेश अग्रवाल, लक्ष्य टारगेट, भारती मिश्रा, बी. के.राजकुमार , बाबु भाई, पल्लवी यादव, हिमानी ठाकुर,सोनिया सोनी, जीतेन्द्र सेठिया, सुरेन्द्र शर्मा , खेमराज सोनी l

Post a Comment

0 Comments