मेघा तिवारी की रिपोर्ट,दुर्ग। दुर्ग जिले में 3 दिन के अंदर 2 छात्राओं ने खुदकुशी कर ली। खुर्सीपार निवासी चांदनी नामक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तो आज दूसरी छात्रा ने आई हेट माय लाइफ लिखकर अपने आप को खत्म कर लिया l खुदकुशी करने से पहले 50 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा था।
परिजनों के पहुंचने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। मृतका ने करीब 50 पन्नों का सुसाइडल नोट भी लिखा है, जिसमें उसने ‘आई हैट माई लाइफ’ लिखा है। वही कुछ पन्ने पर उसने स्केच के माध्यम से अकेली बैठी युवती का भी चित्र बनाया है।
इसी तरह से 2 दिन पहले दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में भी एक फैशन डिजाइनिंग की छात्रा सुष्मिता ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। युवती खैरागढ़ से फैशन डिजाइनिंग कर रही थी।
0 Comments