समाज को कोरोना मुक्त बनाने सुरक्षित भव: फाउंडेशन कर रही जरूरतमंद लोगो की मदद

 



रायपुर की एक ऐसी संस्था  जो लगातार लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपना योगदान लगातार समाज को देते आ रहा है जो है सुरक्षित भव फाउंडेशन उन्होंने एक नए मिशन का शुरुवात  कोरोना के खिलाफ किया हैं ।

 सुरक्षित भव फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी सरदार मनदीप सिंह ने इस मिशन की पूर्ण जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले वर्ष कोरोना काल में संस्था ने गरीब और जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाया था और आज हमारी संस्था ने कोरोना से जूझ रहे लोगो की मदद के लिए कोरोना संबंधित दवाइयां या अन्य जरूरत संबंधित सामग्री  जैसे कि मास्क, भाप मशीन, थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, आदि अनेको सामग्री उन जरूरतमंद तक पहुंचाने का कार्य पूरी टीम कर रही है ।

 

रायपुर के हर कोने में संस्था अपनी सेवाए दे पाए इसलिए रायपुर के सभी जोन क्रमांक 1 से लेकर जोन क्रमांक 9 तक हमारे सभी सदस्य ने दान में मिल रही कोरोना संबंधित नई व घरो में अनुपयोगी दवाइयां व सामग्री का कलेक्शन कार्य कर रही है ।

 

इस कोरोना संकट के समय में हर दूसरे मरीज को दवाईया एवम अन्य कोरोना संबंधित सामग्री  की आवश्यकता हैं इसलिए हम सक्षम लोगों से आपके सोशल मीडिया के माध्यम से निवेदन कर रहे हैं कि अगर आपके पास कोई भी अनयूस्ड  दवाई, ऑक्सिमीटर , भाप मशीन, थरमामीटर, मास्क या अन्य सामग्री है जिससे आप दूसरों की मदद कर सकते है तो उसे दान देकर सहयोग करे ।

 

हमारे संस्था के कार्यकर्ता से आप संपर्क कर अपना योगदान सामग्री हम तक पहुंचा सकते है,

 

चेयरमैन संदीप धूप्पढ़ 9300021021

डॉयरेक्टर केशव राव

6262271616

डिप्टी डायरेक्टर सरदार मनदीप सिंह

9827407000

अध्यक्ष संजय आदिले

9584266300

उपाध्यक्ष सुनीता चंसोरिया

9425504069

कोषाध्यक्ष देवाशीष टांडे

7400960000

सचिव जीतमल जैन

8818888400

सह सचिव सुरेश अग्रवाल

9425502838

दीपक मोरयानी

9301999364

सुरेंद्र शर्मा

82240 46711

विनय कुमार दूबे

8085345485

रश्मि मिश्रा

9754606666

लक्ष्य टारगेट

8889844404

राजेश बिहारी शरण

6263338049

बी. वी. एस. राजकुमार

9826638002

 

हमारी संस्था द्वारा इन दवाइयों का कलेक्शन दानदाताओ से एवम वितरण जरूरतमंद लोगों तक किया जा रहा है

 

 अगर दानदाता किसी राशि से संस्था को सहयोग देना चाहे उनसे सभी को सम्मान सर्टिफिकेट के साथ 80G का सर्टिफिकेट डिजिटल डोनर्स को ( Income Tax में छूट) प्रदान किया जाएगा

 

अधिक जानकारी के लिए संस्था के हेल्पलाइन नंबर 9300198198 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।

Post a Comment

0 Comments