रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के
आहवान पर कोरोना की इस लड़ाई में समाज सेवी संगठन, सामाजिक संगठन,
उद्योगपति और
जनप्रतिनिधि बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभा रहें हैं और खुले हाथों से मदद के लिए आगे
आ रहे हैं। इसी कड़ी में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों के
लिए आज एक बड़ी राहत भरी खबर आयी। जिला मुख्यालय स्थित कोविड केयर हॉस्पिटल में
सुविधाओं का विस्तार किया गया। हॉस्पिटल में आज 5 नये आधुनिकतम वेंटिलेटर मशीनें स्थापित की गयी जो पूरी तरह सें अपनी सेवाएं
देनें के लिए तैयार हैं। इस हॉस्पिटल में पूर्व में केवल 8 मशीनें ही कार्यरत थे। अब वेंटिलेटर मशीनों
की संख्या बढ़कर 13
हो गयी है।
जिला मुख्य
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया मशीनों की कुल लागत
लगभग 30
लाख रुपये हैं।
जिसें जिला प्रशासन ने जनसहयोग एवं उद्योगों के सहयोग से खरीदी की गयी है। यह मशीन
डिजिटल एवं उच्च तकनीकी आधारित मशीनें हैं। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने सभी दान दाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
सभी के सहयोग से हम निश्चित ही कोरोना को हरा पायेंगे। आज कोविड केयर हॉस्पिटल में
5
वेंटिलेटर मशीन
स्थापित होने से गंभीर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। आने वाले समय में बलौदाबाजार
जिला कोविड से लड़ने पूरी तरह तैयार है और स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार
किया जा रहा है। आने वाले दिनों में 600 बिस्तर वाले कोविड हॉस्पिटल को प्रथम चरण में 320 बिस्तर कोविड हॉस्पिटल प्रारंभ कर देंगे। जो अपने आप मे पूरे राज्य के लिए
मिशाल होगा। बेहद कम समय मे ही तैयार 120 आक्सीजन बिस्तर युक्त हॉस्पिटल लोगों को राहत प्रदान करेगा। यह हॉस्पिटल (मंडी
गोदाम) को जन- प्रतिनिधि,उद्योग,जन सहयोग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से प्रवर्तित कर बनाया गया है।
0 Comments