नर्सेज डे पर नर्सों के लिए घोषणा होगी बेमतरा की गर्भवती नर्स दुलारी ढीमर और नारायणपुर की गर्भवती नर्स के लिए सच्ची श्रद्धांजलि और सम्मान।

 


अंतरराष्ट्रीय नर्सेज डे के अवसर पर छत्तीसगढ़ के कोरोना योद्धाओं मेल और फीमेल नर्स/ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला/ पुरुष, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भूपेश सरकार से उनके सम्मान में घोषणा करने की उम्मीद है।  स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष  टार्जन गुप्ता और प्रदेश सचिव प्रवीण ढीडवंशी ने बताया की प्रदेश के 20199  ग्राम में  5200 उप स्वास्थ्य केंद्र  और 500 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवम 150 से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में , जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज  में लगभग 15000 मेल और फीमेल नर्स / स्वास्थ्य संयोजक, एल एचवी पदस्थित  सुपरवाइजर पदस्थ  है, उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर गांव में प्रसव, टीकाकरण, कोविड जांच, सर्वे और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का क्रियान्वयन कर रहे है, विगत दो साल से बिना अवकाश के कार्य करते हुए कई कर्मचारी संक्रमित हुए और अनेक कर्मचारियों के निधन भी हो गए है , ऐसे में निस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्यों के पालन करने वाले कर्मचारियों को कांग्रेस सरकार से बहुत सारी उम्मीदें है, जैसे वेतन विसंगति दूर करते हुए २२०० से २८०० ग्रेड पे की मांग। 


कोरोना भत्ता और विभागीय पदोन्नति दिए जाने की मांग को तत्काल पूर्ण करने हेतु आदेश की प्रतीक्षा में है। संघ के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सरोज बाघमार, के रिजवी ने बताया की  शासन के आदेश को ताक में रखते हुए जिले के अधिकारी, प्रदेश की नर्सों को गर्भवती और शिशुवती होने के बावजूद भी ड्यूटी में लगा रहे है , और छत्तीसगढ़ की नर्स है जो विरोध भी नही कर पा रही है और ड्यूटी करते हुए अनेक को अपनी जान भी गवानी पड़ रही है ऐसे में भूपेश सरकार से निधन हुए सभी नर्सो के सम्मान में आज घोषणा की उम्मीद है ।

जिला उपाध्यक्ष संत लाल साहू ने सभी को नर्सेज डे की बधाई और शुभकामना दिया और इस अवसर पर सरकार को स्वास्थ्य कर्मियों की कोरोना भत्ता सहित वेतन विसंगति की मांग  को ध्यान में रखते हुए आगे घोषणा करने का आग्रह किया .योजक कर्मचारी संघ के उप प्रांताध्यक्ष मिर्जा कासिम बेगमीडिया प्रभारी हरीश सन्नत, महामंत्री आर के अवस्थी, सह सचिव मो जहांगीर, प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश जायसवाल, महिला प्रकोष्ठ सेवती साहू, रामशिला साहू, रेजिना तिर्की, प्रचार प्रसार मंत्री प्रकाश सिन्हा, प्रवक्ता देवराज विश्वकर्मा, आर के शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष संत लाल साहू सहित प्रदेश के हजारों  नर्सों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से नर्सों के सम्मान में घोषणा करने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments