राहत वाली खबर :राजधानी में ऑक्सीजन के लिए मेयर की पहल, सीएम बघेल ने किया ''ऑक्सीजन ऑन व्हील'' सेवा का शुभारम्भ

 


कोरोना के बीच राहत भरी खबर आई है राजधानी रायपुर में ऑक्सीजन के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा. नगर निगम रायपुर ने महापौर एजाज ढेबर की पहल पर ऑक्सीजन आन व्हीलसेवा का आज शुभारंभ किया. यह सेवा रायपुर के नागरिकों को निःशुल्क प्रदान की जाएगी. इस सेवा का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया. इसके साथ ही नगर पालिका निगम रायपुर ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए दो और सेवाओं का भी आज से आगाज किया हैं.

 

आइये जानते है कैसे मिलेगी ये सेवा:

 

महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि पुरे देश में ऑक्सीजन की कमी हैं और आम जनता इसके लिए भटक रही हैं इन परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां कोरोना मरीजों को घर पहुंच निःशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाने का फैसला हमने लिया और आज इसका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुभारंभ किया हैं. इस सुविधा लाभ लेने के लिए आम जनता नगर पालिका निगम के जोन कमिश्नर ने सम्पर्क कर के उठा सकती हैं.

 

 

 

Post a Comment

0 Comments