सीजी के बलौदाबाजार जिले में कोरोना संक्रमण के बाद अब ब्लैक फंगस ने तेजी से अपना पैर पसारा है.जिले में ब्लैक फंगस के 4 नए मरीज सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक, सिमगा, भाटापारा, पलारी व बलौदाबाजार में एक-एक मरीज की पहचान की गई है. इन चार मरीजों में से 2 का मेकाहारा, एक एम्स व एक का बालाजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इसकी पुष्टि जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केआर सोनवानी ने की है. सीएमएचओ ने बताया कि जिले में ब्लैक फंगस के 4 मरीज मिले है, जिनमें 3 पुरुष और एक महिला शामिल हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव भी हैं.
0 Comments