राजधानी के पोर्श सोसायटी के फ्लैट में संदिग्ध अवस्था में मिली लाश ,हत्या की है आशंका

 


 रायपुर के हिमालयन हाइट्स के फ्लैट में संदिग्ध अवस्था में व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक का नाम अवधेश कुमार निगम है जिसकी उम्र 35 साल है. वह कुछ दिनों से फ्लैट में अकेले रह रहा था. मृतक की पत्नी और बच्चे पारिवारिक कार्यों के चलते बाहर गए हुए हैं.

 

इस बीच सुबह जब पत्नी ने अवधेश को फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को फोन लगाया. पड़ोसियों ने अवधेश के फ्लैट जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था, लेकिन आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला. फिल लोगों ने गेट को तोड़ दिया. इसके बाद अवधेश की कमरे में पड़ी मिली. पड़ोसियों ने तत्काल इसकी सूचना राजेन्द नगर पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

Post a Comment

0 Comments