अभिनेता आशुतोष राणा ने सीएम बघेल से की सौजन्य मुलाकात

 


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में अभिनेता आशुतोष राणा ने सौजन्य मुलाकात की। राणा ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को अपनी पुस्तक रामराज्यकी प्रति भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि इस किताब में भगवान राम के जीवन के विविध प्रसंगों से प्रेरणा लेकर उन्हें अपने आचरण में लाने पर बल दिया गया है।  मुख्यमंत्री ने आशुतोष राणा को रामराज्यपुस्तक के लेखन पर बधाई दी। 

 

राणा ने छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ के द्वारा भगवान राम से जुड़े विभिन्न स्थलों को धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने की पहल पर प्रसन्नता जताई। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ का भगवान राम से गहरा नाता है। छत्तीसगढ़ न सिर्फ राम का ननिहाल है बल्कि अपने वनवास काल के दौरान राम ने काफी समय राज्य में बिताया है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरिया जिले के सीतामढ़ी हरचौका से लेकर सुकमा जिले के रामाराम तक विभिन्न स्थलों को जोड़ते हुए राम वन गमन पथ के रूप में विकसित किया जा रहा है। आशुतोष राणा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राम से जुड़े गौरव को जागृत किया रहा है, जो बहुत प्रशंसनीय है, इससे छत्तीसगढ़ देश के धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में प्रमुखता से उभरेगा। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से बहुत समृद्ध है, यहां पुष्टिमार्ग के प्रवर्तक वल्लभाचार्य की जन्मस्थली चम्पारण और माता शबरी से जुड़े शिवरीनारायण सहित अनेक स्थल ऐसे हैं जिन्हें विकसित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। राणा ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें यह जानकर बहुत खुशी हुई कि छत्तीसगढ़ के रामगढ़ में विश्व की प्राचीनतम नाट्यशाला भी है। इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, संचालक संस्कृति विभाग विवेक आचार्य और राज्य योजना आयोग के सलाहकार गौरव द्विवेदी उपस्थित थे।

 

Post a Comment

0 Comments