मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनीक योजना के तहत् जिले के दूरस्थ एवं पहुॅच विहीन क्षेत्रों के हाट बाजारों में आने वाले ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई मोबाइल मेडिकल यूनिट का लाभ अब कोरोना संक्रमित क्षेत्रों के ग्रामीणों को मिल रहा है, यह उनके लिए लाभकारी बना है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में जिले के विकासखण्डवार कोरोना संक्रमित ग्रामों को सूचीबद्ध कर शिविर आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में जाकर बच्चों, गर्भवती महिलाओं सहित अन्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी उचित परामर्श एवं निःशुल्क दवाईयाॅ प्रदान कर लाभान्वित कर रहे है।
मोबाइल मेडिकल यूनिट के अंतर्गत कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि मोबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा अब तक कोरोना संक्रमित छह ग्रामों में शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें 72 ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार एवं स्वास्थ्य संबंधी परामर्श एवं निःशुल्क दवाईयाॅ प्रदान कर लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा 19 अप्रैल 2021 को गुरूर विकासखण्ड के कोरोना संक्रमित क्षेत्र बड़भूम पहुॅचकर 07 ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार बालोद विकासखण्ड के कोरोना संक्रमित क्षेत्र टेकापार में 20 अप्रैल को 14 ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। कोरोना संक्रमित क्षेत्र चिरईगोड़ी में 21 अप्रैल को 12 ग्रामीणो को लाभान्वित किया गया। गुण्डरदेही विकासखण्ड के कोरोना संक्रमित क्षेत्र कुरदी में 22 अप्रैल को 22 ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। कोरोना संक्रमित क्षेत्र टिकरी में 23 अप्रैल को 07 ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। कोरोना संक्रमित क्षेत्र तमोरा में 24 अप्रैल 2021 को 10 ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।
चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी, खांसी, बुखार जैसी सामान्य बिमारियों के परीक्षण के अलावा मलेरिया, टी.बी., एचआईव्ही, रक्तचाप, मधुमेह, रक्ताल्पता, कुष्ठरोग, नेत्र विकार, डायरिया, सिकलसेल के जाॅच की सेवाएॅ भी उपलब्ध कराई जा रही है तथा निःशुल्क दवाईयाॅ वितरीत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन में दो चिकित्सा अधिकारी(एक पुरूष, एक महिला), फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, स्टाॅफ नर्स, वार्ड ब्वाय, वाहन चालक कार्यरत हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिट अंतर्गत जिले के कोरोना संक्रमित ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर स्वास्थ्य सेवाएॅ उपलब्ध कराते रहेंगे। मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन कोरोना संक्रमित ग्रामों के ग्रामीणों के लिए लाभकारी साबित हो रहा है।
0 Comments