संसदीय सचिव एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिशुपाल शोरी ने कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के उपचार एवं आवश्यक दवाईयों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपनी ओर से 01 लाख 11 हजार रूपये का दान किए हैं। उन्होंने अपनी पत्नी विमला शोरी के साथ मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए सहायता राशि का चेक आज कांकेर कलेक्टर चन्दन कुमार को सौंपा।
संसदीय सचिव शोरी ने लोगों से कोरोना वायरस से पीड़ित परिवारांे के लिए मुक्त हस्त से मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि दान करने की अपील की है। उन्होंने लोगों से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए पात्रता अनुसार वैक्सीनेशन कराने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और समय-समय पर हाथों को सेनेटाईजेशन तथा कोरोना गाईडलाइन का पालन करने की भी अपील की है।
0 Comments