video:-चंडी नगर से खम्हारडीह पहुंच मार्ग भूमि पूजन कार्यक्रम लोकप्रिय विधायक सत्यनारायण शर्मा के द्वारा संपन्न ।

 


रायपुर ,शहर के चंडी नगर से  खम्हारडीह पहुंच मार्ग  निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधायक सत्यनारायण शर्मा जी के द्वारा किया गया 



पहुंच मार्ग की लंबाई 1.30 किमी है। जिसमें वर्तमान मार्ग 3 मीटर चौड़ा मार्ग है मार्ग को दोनों तरफ 2 - 2 मीटर चौड़ा कर 7 मीटर चौड़ा करने का प्रावधान है साथ ही साथ मार्ग के दोनों तरफ नाली निर्माण का भी प्रावधान है इस मौके पर  आर के तिवारी, अजीत सिंह, एसके सिंह, रवि साहू, अजय चंद्राकर ,जाहिद खान,  सोमेंन सेन, प्रभा साहू एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सत्यनारायण शर्मा जी को लोगों ने अधिकारियों की अव्यवस्था से अवगत कराया जिस पर सतनारायण शर्मा जी ने अधिकारी को फटकार लगाते हुए सभी   समस्या का तत्काल निराकरण करने के लिए कहा और लोगों को आगे परेशानी ना उठानी पड़े निर्देशित किया।


 भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान सत्यनारायण शर्मा ने लोगो की शिकायतों का तत्काल निराकरण करने अधिकारियो को फटकार लगाते हुए समस्या का जल्द निराकरण करने निर्देशित किया  

Post a Comment

0 Comments