महिला दिवस के अवसर पर दि विस्तार फ़ाउंडेशन तथा सी.सी ,SHREE EVENT करेगा सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से “नारी शक्ति” कार्यक्रम का आयोजन

 


8 मार्च 2021 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दि विस्तार फ़ाउंडेशन , सी.सी&SHREE EVENT तथा सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से नारी शक्तिकार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।

कार्यक्रम में कोरोंना काल में अपने कार्य को तत्पर्ता से करने वाली महिलाएँ व समाज के विभिन्न वर्ग व क्षेत्र में छग को गौरानवित करने वाली 50 महिलाओं का सम्मान किया जाएगा । कार्यक्रम में गायन , नृत्य , बैंड की प्रस्तुति व अन्य मनोरंजक खेल का आयोजन किया जाएगा । सभी लोग इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है

Post a Comment

0 Comments